महंगाई से परेशान आम आदमी को दिवाली गिफ्ट मिल गया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है।
4 नवंबर से कोलकाता में पेट्रोल 105.49 रुपये लीटर और डीजल 91.57 रुपये लीटर मिलेगा। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 110.04 रुपये लीटर है, और डीजल 98.42 रुपये लीटर है। अगर तेल कंपनियां कीमतें नहीं बढ़ाती हैं तो फिर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्ली में दिवाली के दिन पेट्रोल 105.04 रुपये लीटर और डीजल 88.42 रुपये लीटर मिलेगा।
राज्यों ने भी की वैट में कटौती
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के फैसले को जानकर खुशी हुई। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्णय के अनुरूप मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी तत्काल प्रभाव से 7 रुपये की कमी करेगी।”
त्रिपुरा सरकार ने भी कम किया टैक्स
वहीं त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने भी कल यानी 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की है।
कर्नाटक ने भी 7 रुपए कम की कीमत
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी पेट्रोल डीजल की कीमत पर 7 रुपये की कटौती की घोषणा की है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की है।
उत्तराखंड-मणिपुर ने भी की कटौती
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम करने का ऐलान किया है।
पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी वसूलती है, जो कि पूरे भारत में एक समान है। वहीं इन पर लगाए जाने वाले वैट की दरें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
