breaking news

PFI ने रची थी साजिश, निशाने पर थी प्रधानमंत्री मोदी की पटना रैली

देश बिहार

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश रची थी। 12 जुलाई को उनकी पटना रैली में माहौल बिगाडने की तैयारी की थी। ये सनसनीखेज दावे प्रवर्तन निदेशालय ने किए हैं। हालांकि ये अपने मंसूबे को अंजाम नहीं दे पाए थे. बताया जा रहा है कि संगठन को दुनियाभर से करोड़ों रुपये से ज्यादा का फंड भी मिला है। रैली का माहौल खराब करने वाले लोगों को पीएफआई ने ट्रेनिंग भी दी थी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को देश के करीब 13 राज्यों में ईडी और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर रेड की थी। उस दौरान NIA ने 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। जबकि, ईडी ने चार लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत का नाम शामिल है। ईडी इससे पहले भी इन सभी से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान पूछताछ कर चुकी है।

Share