देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। देश इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है।
पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा
लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहरा दिया है। इसके बाद वहां राष्ट्रगान हुआ जिससे पूरा लाल किला गूंज उठा। पीएम मोदी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद लाल किले पर पुष्पवर्षा हुई।
ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
पीएम मोदी ने देश के सभी महापुरुषों को याद किया।पीएम मोदी ने लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर सम्मान किया।
बंटवारे का जिक्र
बंटवारे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वह दर्द सीने को छलनी करता है।’ पीएम ने बताया कि कल ही घोषणा की गई कि 14 अगस्त अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता
पीएम मोदी बोले – सोचिए अगर भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था। लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुके हैं। कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा।
यही समय है, सही समय है
अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह गौरव कल की ओर ले जाएगा। मोदी बोले, ‘अमृतकाल 25 वर्ष का है। लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है। अभी से जुट जाना है। यही समय है, सही समय है। हमें खुद को बदलना होगा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है।’