PM Modi Alipurduar Visit – पीएम मोदी अलीपुरदुआर पहुंच गए हैं। यहाँ उनकी प्रशासनिक सभा के साथ ही राजनितिक सभा भी होनी है।
PM Modi Alipurduar Visit
सिक्किम दौरा रद्द होने के कारन पीएम के दौरे में कुछ बदलाव हुआ है। वे समय से पहले ही अलीपुरदुआर पहुंच गए हैं।
पीएम ने कल सोशल मीडिया पर बंगाल दौरे से पहले लिखा – मैं कल दोपहर अलीपुरद्वार में भाजपा पश्चिम बंगाल की एक जनसभा को संबोधित करूंगा।
पिछले एक दशक में एनडीए सरकार की विभिन्न योजनाओं को पश्चिम बंगाल के लोगों ने खूब सराहा है। साथ ही, वे टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन से थक चुके हैं।