पीएम मोदी का अमेरिका दौरा आज से, क्वाड और UNGA समेत 3 दिनों में कई बड़ी मीटिंग

विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी।

 

दोनों नेताओं के बीच यह दूसरा मौका होगा जब दोनो आपस मे मुलाकात करेंगे। हालांकि इससे पहले पीएम ने बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहते मुलाकात की थी।

 

अपने अमेरिकी दौरे के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बिजनेस इंटरेक्शन और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे।

 

इस दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 26 सितंबर को खत्म होगा।

Share from here