प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार अभियान के तहत भाजपा के उम्म्मीदवारों के पक्ष में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज पहली जनसभा सुबह 11:00 बजे अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा सीट के कौहार में संबोधित करेंगे और इसके बाद दूसरी जनसभा को प्रयागराज जिले के फाफामऊ में दोपहर 12:30 बजे संबोधित करेंगे।
