PM Modi – बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए ‘निर्मम सरकार’ – पीएम मोदी

बंगाल

PM Modi – पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi

अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वो राज्य की टीएमसी सरकार की निर्ममता का उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार।”

ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। पहला संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है।

दूसरा संकट माताओं बहनों को असुरक्षा का है, उनके साथ हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है, बेतहाशा बेरोजगारी का है।

चौथा संकट घनघोर भ्रष्टाचार का है, यहां के सिस्टम पर लगातार कम होते जन-विश्वास का है। पांचवां संकट गरीबों का हक छिनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।

Share from here