PM Modi Barasat – पीएम मोदी की आज बारासात में सभा, पहुँचेंगी सन्देशखाली की महिलाएं भी

बंगाल

PM Modi Barasat – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बारासात में सभा करेंगे। यहाँ सन्देशखाली की पीड़ित महिलाएं भी पहुचेंगी।

PM Modi Barasat

माना जा रहा है कि पीएम संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात भी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिलाएं बिना चेहरे पर पर्दे के पीएम मोदी की इस रैली में शामिल होंगी।

बंगाल की राजनीति में संदेशखाली इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है। ऐसे मे प्रधानमंत्री मोदी, शेख शाहजहां और उसके लोगों के अत्याचार से प्रभावित गांववालों से बात कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरामबाग और कृष्णनगर की सभा से भी पीएम ने सन्देशखाली के मुद्दे को उठाया था और ममता सरकार को घेरा था।

सभा से पहले पीएम हावड़ा मैदान एस्प्लेनेड मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे। जो देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो है।

Share from here