पीएम मोदी ने ब्रिगेड की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक जीवन मे सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का मौका मिला लेकिन इतना बड़ा विशाल जनसमूह का आशीर्वाद आज देखने को मिला।
बंगाल की धरती ने आंदोलन को ऊर्जा दी
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती ने आंदोलन को ऊर्जा दी है। बंगाल की धरती ने ज्ञान विज्ञान में गौरव बढ़ाया है। बंगाल की धरती नेताजी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की धरती को अनेक बार नमन करता हूँ।
बंगाल की जनता कमर कस के खड़ी हो गई है
पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड ने बहुत कुछ देखा है। इन लोगों ने बंगाल को धोखा दिया है, यहां की बहन बेटियों पर अत्याचार किया है। उन्होने कहा कि एक तरफ तृणमूल लेफ्ट और कांग्रेस है दो दूसरी तरफ बंगाल की जनता कमर कस के खड़ी हो गई है।
चुनाव बंगाल के विकास का आधार बनेगा
पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव बंगाल के विकास का आधार बनेगा। बंगाल के लिए अगले 25 वर्ष महत्वपूर्ण होंगे। जब देश आजादी के 100वर्ष पूरे होंगे तब बंगाल देश को आगे लेकर आगे बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजादी के नारे के साथ आई और कुछ समय काम हुआ पर वोट बैंक की राजनीति के कारण काम रुक गया। उस वोट बेंक की राजनीति को वामपंथियों ने और आगे बढ़ाया। दीदी ने वामपंथीयों के खिलाफ बदलाव का नारा दिया पर क्या वो परिवर्तन आया? 10 सालों में तृणमूल ने कोई बदलाव नही किया। टीएमसी अपने परिवर्तन के वादे को भूल गई।
पीएम ने कहा कि मां माटी मानुस का सच सबको पता है। हाल ही में 80 साल की एक वृद्ध महिला को घर मे घुस कर मारा है। शायद ही कोई माँ सुरक्षित है। माटी की बात करने वालों ने कण कण सिंडिकेट के हवाले कर दिया है। मानुष तो अपनों को काम के अभाव में पलायन करते देख रहा है।