‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूती देने के लिए सरकार तरह-तरह की कोशिशों में जुटी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (2 अगस्त) अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलकर वहां तिरंगे की तस्वीर लगा ली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी डीपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूती देने के लिए बदली है। डीपी बदलते हुए पीएम मोदी ने लिखा,’आज 2 अगस्त का दिन विशेष है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga जैसे सामूहिक आंदोलन के लिए तैयार है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।