PM Modi – जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

देश

PM Modi – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।

PM Modi

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्‍दुल्‍लाह द्वितीय इब्‍न अल हुसैन के निमंत्रण पर जॉर्डन पहुचेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन किंग के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समूचे पहलुओं की समीक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री इसके बाद कल इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा है।

मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे और भारत – इथियोपिया के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्‍यापक चर्चा करेंगे।

यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान जायेंगे और सुल्‍तान हैथम इब्‍न तारिक के साथ बैठक करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्‍थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर हो रही है।

Share from here