PM Modi in Krishnanagar – पीएम मोदी ने आज कृष्णनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित किया।
PM Modi in Krishnanagar
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी की सरकार ने राज्य निराश किया है। यहां की जनता ने बहुत उम्मीद से बार बार टीएमसी को इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन टीएमसी ने अत्याचार और विश्वासघात किया।
उन्होंने कहा टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि टीएमसी का मतलब विश्वासघात, टीएमसी मतलब अत्याचारी, टीएमसी मतलब परिवारवादी।
पीएम ने कहा कि टीएमसी यहां के लोगों को गरीब रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे। पीएम ने कहा कि मोदी ने बंगाल को पहले एम्स की गारंटी दी थी जो पूरी की।
पीएम ने कहा कि कल्याणी एम्स के लिए टीएमसी ने अड़ंगे लगाए। पर्यावरण का हवाला देकर परमिशन का अड़ंगा लगाया। पीएम ने कहा कि कमीशन नही मिलने पर परमिशन में रोड़ा लगाया।
पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कमीशन नही मिलने पर परमिशन नही मिलती। पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार 5 लाख के मुफ्त इलाज की योजना को यहां परमिशन नही हैं। कई योजनाओं को लागू नही किया जा रहा।
पीएम ने कहा कि महिला शसक्तीकरण की योजनाओं को भी लागू नही होने दिया गया। ये चाहते हैं कि योजना का लाभ भी उसे मिले जिसे वो चाहे।
PM Modi in Krishnanagar – पीएम ने कहा कि टीएमसी ने माँ, माटी और मानुष के नारे से माताओं बहनों का वोट लिया गुमराह किया। अब आज माँ माटी मानुष के कुशाशन में रो रही है।
पीएम ने कहा कि सन्देशखाली में बहने गुहार लगाती रही लेकिन टीएमसी ने उनकी एक नही सुनी। उन्होंने कहा कि यहां पुलिस नही अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है और कब गिरफ्तार होना है।
पीएम ने कहा कि ये तो बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया तब झुकना पड़ा और गिरफ्तारी हुई।
पीएम ने कहा कि मनरेगा में 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए। जो पैदा भी नही हुए उनका कार्ड बनाया गया। पैसे खाए गए। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने केंद्र की योजना पर अपना स्टिकर लगाया।
PM Modi in Krishnanagar – पीएम ने कहा कि टीएमसी सरकार ने है स्किम को स्कैम में बदल दिया। स्किम को स्कैम में बदलने में टीएमसी की मास्टरी है।
पीएम ने लोकसभा चुनाव के लिए नया टारगेट सेट करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 42 की 42 सीटों पर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि ये समय बदलाव का है और शुरुआत इसी चुनाव से करनी है। पीएम ने टीएमसी का मतलब बताते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब तू, मैं और करप्शन ही करप्शन बताया।