PM Modi in Odisha – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के पुरी में हैं। वहां उन्होंने रोड़ शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में जगन्नाथ में मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
PM Modi in Odisha
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना की। उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हमें प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संबित पात्रा के लिए रोड शो किया है।
रोड में शो में पीएम मोदी के साथ संबित पात्रा भी रहे। प्रधानमंत्री के रोड की शुरूआत सोमवार को सुबह 8 बजे से हुई। पिछले चुनाव में संबित यहां से 11 हजार वोटों से हारे थे।