प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे (PM Modi Karnataka Visit) पर है। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी दावणगेरे में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम करीब 10:45 बजे चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे बेंगलुरु मेट्रो की वाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे एवं मेट्रो में सवारी भी करेंगे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक संबोधन होगा।
