TMC played a bloody game in Panchayat elections - PM Modi)

5G Launch: प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 5G सेवा

देश

भारत में 5G सर्विस लॉन्च हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5G सर्विसेज़ लॉन्च की। दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition का उद्घाटन करते हुए डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज पूरे दिल से कह सकता हूं कि भारतीय दूरसंचार उद्योग के रूप में, हमने जो प्रदर्शित किया है, उसपर मुझे बहुत गर्व है। सीओएआई और डीओटी दोनों से मैं कह सकता हूं कि अब हम नेतृत्व को तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बन जाना चाहिए।

टेक्नोलॉजी एक नशा है, इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 को संबोधित करते हुए कहा, टेक्नोलॉजी एक नशा है, इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें। आज देश के 200 से अधिक मोबाइल बनाने वाली कंपनियां हैं। पहले हम मोबाइल का आयात कर रहे थे और आज निर्यात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है। यह 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और उच्च आकांक्षाओं को अपने कंधे पर उठाए हुए है। 5जी के साथ, भारत सब का डिजिटल साथ और सब का डिजिटल विकास की दिशा में मजबूत कदम उठाएगा। भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। 

Share from here