प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला अमेरिका का शीर्ष सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’

देश

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका के शीर्ष सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया है।

 

अमेरिकी सुरक्षा सलाहकर रॉबर्ट सीओ ब्रयान ने बताया कि मोदी को यह सम्मान भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दिया गया है।

 

पीएम मोदी की ओर से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत संधू ने यह सम्मान स्वीकार किया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का शीर्ष सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ देकर सम्मानित किया है। मोदी की ओर से राजदूत तरनजीत संधू ने यह सम्मान स्वीकार किया है।

Share from here