फ्रांस – राष्ट्रपति मैक्रों ने किया पीएम मोदी का स्वागत, द्विपक्षीय-वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

देश विदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों के अहम दौरे पर गए हुए थे। इसी यात्रा के दौरान बुधवार रात मोदी फ्रांस पहुंचे। वहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई।

 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, ‘भारत और फ्रांस मजबूत रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी प्रमुख क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की।’ क्वात्रा ने आगे कहा कि भारत और फ्रांस एक दूसरे को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार के रूप में देखते हैं।

Share from here