अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में बुधवार को शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। प्रधानमंत्री इस दौरान मास्क पहने हुए थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन और आरती की इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इसके बाद हनुमान जी की प्रक्रिमा की। प्रधानमंत्री ने श्रद्धाभाव से हनुमानगढ़ी को निहारा। इस दौरान उन्हें मन्दिर की परम्परा के अनुरूप साफा और मुकुट पहनाया गया।
