आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी सख्त, बोले- बेटा किसी का भी हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए

देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी को सर्वोपरि बताते हुए सख्त लहजे में कहा कि पार्टी की गरिमा और नाम को धूमिल करने वाला कृत्य अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिये बिना उनके आचरण पर निराशा व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बेटा किसी का भी हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए।

उन्होए पार्टी सांसदों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया। उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा नेतृत्व को उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए जो किसी नेता को कानून अपने हाथों में लेने का समर्थन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना से नाराज नजर आ रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात की परवाह नहीं है कि घटना के पीछे किसका बेटा है, यह पूरी तरह अनुचित और अस्वीकार्य है।

इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो गया था। उसमें वह नगरपालिका अधिकारी धीरेंद्र सिंह को क्रिकेट के बल्ले से पीटते दिखाई दे रहे थे।

Share from here