PM Modi on Ambani Adani and Rahul Gandhi – तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
PM Modi on Ambani Adani and Rahul Gandhi
उन्होंने पहली बार अंबानी अडानी पर बोलते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राहुल के उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें वह आए दिन अडानी और अंबानी पर हमले करते रहे हैं।
पीएम ने सवाल पूछा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? पीएम का कहना कि जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है।
पीएम ने कहा, ‘जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया। 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है।
पीएम ने कहा कि मैं आज तेलगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है।
पीएम ने कहा कि काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया। जरूर दाल में काला है।
PM Modi on Ambani Adani and Rahul Gandhi – पीएम ने कहा कि 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है। यह जवाब देश को देना होगा।