बजट सत्र – पीएम मोदी ने सांसदों से की अपील- चुनाव आते-जाते रहेंगे, इस सत्र को बनाएं फलदायी

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना स्थान है और वह प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला, संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है।

 

बजट सत्र के पहले दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से इस सत्र को फलदायी बनाने का आह्वान किया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बात सही है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र भी प्रभावित होते हैं, चर्चाएं भी प्रभावित होती हैं। लेकिन मैं सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा… चुनाव अपनी जगह पर हैं… चलते रहेंगे… लेकिन बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।’’

 

उन्होंने सांसदों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी एक बहुत बड़ा कारक बनेगा।’’ उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से ‘‘मुक्त और मानवीय संवेदनाओं’’ से भरी हुई चर्चा और ‘‘अच्छे मकसद’’ से चर्चा की अपेक्षा जताई।

Share from here