breaking news

PM Modi On Gautam Adani – गौतम अडानी पर पूछा गया सवाल, पीएम मोदी ने….

देश विदेश

PM Modi On Gautam Adani – राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पीएम नरेंद्र मोदी से गौतम अडानी को लेकर सवाल किया गया।

PM Modi On Gautam Adani

अमेरिकी पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में पूछा कि क्या दोनों नेताओं के बीच गौतम अडानी के मामले को लेकर कोई चर्चा हुई।

इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारा संस्कृति और दर्शन है ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी पूरा विश्‍व मेरा परिवार है, हर भारतीय मेरे परिवार का सदस्य है।

पीएम ने कहा को जब बात ऐसे व्यक्तिगत मामलों की आती है, तो दो देशों के नेता ऐसे मामलों के लिए न मिलते है न बैठते है न बात करते हैं।

Share from here