PM Modi on Operation Sindoor – पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। यह उनका ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संबोधन था।
PM Modi on operation sindoor
पीएम मोदी ने साफ कहा, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि युद्द के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। हमने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
पीएम ने कहा, पाकिस्तान की फौज और सरकार आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है आतंकी ढाचे का सफाया करना ही होगा।
इसके अलावा शांति का और कोई रास्ता नहीं है। टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।
पीएम ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले देश की सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सैल्यूट करता हूं।
पीएम ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वीरता दिखाई। आतंकी हमले के बाद हर नागरिक, हर वर्ग और हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।
पीएम ने कहा हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने लिए सेनाओं को खुली झूट दे दी। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।
पीएम ने कहा आतंकी और उनके आका जान चुके हैं कि सिंदूर हटाने की कीमत क्या होती है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया।
पीएम ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। बहावलपुर और मुरीदके ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था और बौखला गया था।
भारत ने जवाबी कार्रवाई की। भारत ने पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसकी उसने कल्पना नहीं की थी। इसलिए वो बचने के रास्ते खोजने लगा।
10 मई की दोपहर पाकिस्तानी सेना ने हमारी सेना से संपर्क किया। तब हम आतंकवाद को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी स्थगित किया है। आने वाले दिनों हम देखेंगे कि पाकिस्तान क्या रवैया अपनाता है।
भारत की तीनों सेनाएं और बीएसएफ अलर्ट पर हैं। सर्जिकल और एय़र स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की नीति है।
भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कार्रवाई करेंगे जहां आतंक की जड़े निकलती हैं।
पीएम ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।