Pm modi

पंजाब – फिरोजपुर में पीएम मोदी 42750 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, कई किसान संगठन विरोध में

पंजाब

साल 2022 के चुनावी रण में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर पहुंच रहे हैं। 13 माह तक चलने वाले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है। फिरोजपुर से वह 42750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का नींव का पत्थर रखेंगे।

 

PMO ने एक बयान में कहा कि इस दौरे के दौरान पीएम दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन में परिवर्तित करने, मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नये चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

विरोध में कई किसान संगठन

कई किसाना संगठन पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध भी रहे हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने 5 जनवरी को हो रही प्रधानमंत्री की रैली का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अभी भी किसानों की कई मांगें पूरी नहीं हुई हैं। नौ और किसान यूनियन भी मोदी के दौरे का विरोध करने का एलान कर चुकी हैं।

Share from here