कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज COVID-19 स्थिति की समीक्षा की। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, कैबिनेट सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यभर में वैक्सीनेशन और कोरोना को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई।