PM Modi slams Mamata Banerjee for her Remark against Ramakrishna Mission and Bharat Sevashram Sangha – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिष्णुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
PM Modi slams Mamata Banerjee for her Remark against Ramakrishna Mission and Bharat Sevashram Sangha
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में सूपड़ा साफ होता देखकर टीएमसी बखौला गयी है। मानवता की सेवा करने वाली सनातन समाज को गाली देना शुरू कर दिया है।
पीएम ने कहा कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दवाब में वोट पाने के लिए हमारे संतों को, हमारे महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं। बदनाम कर रही हैं।
पीएम ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में डुबो देने वाला बयान टीएमसी ने सोच समझकर दिलवाया था। वोटबैंक के दवाब में टीएमसी लगातार संतों को अपमानित कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की परंपरा को टीएमसी अपमानित कर रही है। ये लोग मोदी के विरुद्ध वोट जिहाद की अपील करवाते हैं।
पीएम ने कहा कि बंगाल टीएमसी की तुष्टिकरण की नीति का जवाब वोट से देंगे?पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी को केवल मतलब अपने वोटबैंक से हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल की सरकार के नियत में खोट है। मोदी दिल्ली से मुफ्त चावल भेजता है, ताकि गरीब को अपने बच्चों को भूखे नहीं सुलाना पड़ा।
लेकिन टीएमसी ने राशन में भी घोटाला कर दिया। मोदी ने पक्का घर बनाने की योजना बनाई है लेकिन इन्होंने मोदी सरकार की योजना चुरा ली।