PM Modi in Barrackpore

PM Modi का तृणमूल पर हमला, कहा – टीएमसी से बंगाल के लोगों और बंगाल की पहचान को खतरा

बंगाल

PM Modi ने आज झाड़ग्राम की सभा से टीएमसी और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज पांचवे चरण का मतदान लगभग पूरा होने पर है, बंगाल में टीएमसी और पूरे देश में इंडिया गठबंधन पहले पस्त थे अब परास्त हो गए हैं और 4 जून को समाप्त हो जाएंगे।

Threat to the people of Bengal and the identity of Bengal from TMC – PM Modi

PM Modi ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बिखरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पीएम ने कहा कि हार सामने देखकर टीएमसी का आक्रोश चरम पर है। बंगाल के लोग इनको वोट नहीं दे रहे हैं इसलिए बीजेपी को गाली और बंगाल के लोगों को धमकी दी जा रही है।

पीएम ने कहा कि कल तक इंडिया गठबंधन को गाली दे रहे थे अब कहते हैं कि हम साथ हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग जानते हैं कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में छेद हो चुका है यह दोनों एक दूसरे की सवारी कर रहे हैं पर डूबना तय है।

पीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है पर टीएमसी के पास रिपोर्ट कार्ड नही रेट कार्ड है। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने हर नौकरी का रेट कार्ड लगाया है।

उन्होंने कहा कि इन्होंने आने वाली नई पीढ़ी का भविष्य दांव पर लगाया है। पीएम ने सवाल पूछा कि ये सारे घोटाले किसके संरक्षण में हो रहें है? कौन भ्रष्टाचारी को बचा रहा है, कौन सीबीआई को काम नही करने दे रहा है?

PM Modi ने कहा कि टीएमसी से बंगाल के लोगों और बंगाल की पहचान को खतरा है। आए दिन हिंसा, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, दंगे आम बात हो गए हैं। टीएमसी को इसकी चिंता नही है। चिंता है तो अपने वोट बैंक की।

पीएम में कहा कि टीएमसी घुसपैठियों को बसा रही है, सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की संख्या कम हो रही है। टीएमसी कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती है।

PM Modi ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया था कि आप लिख के दीजिए कि SC/ST/OBC का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देंगे। इसपर कोई जवाब नही मिला है।

पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन सांप्रदायिक, जातिवाद और परिवारवाद की बुराई से भरे हुए हैं। पीएम ने कहा कि बंगाल में आपकी आस्था पर आक्रमण करने की जिम्मेदारी टीएमसी ने ले रखी है।

टीएमसी के लोग राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं, आपके लोग रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले करते हैं सीएम खुद हिन्दू संतो, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को धमकी देती हैं।

पीएम ने कहा कि ऐसा किसीने ने नही सोचा होगा कि बंगाल में कोई ऐसा कर सकता है पर टीएमसी ने वोट बैंक की हदें पार कर दी।

Share from here