विजय दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
पीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली डिफेंस कंपनियों में बदलने का फैसला लिया गया है।
