Pm modi on budget

PM Modi राष्ट्र को करेंगे समर्पित दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी

देश

PM Modi आज मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

PM Modi

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी 15 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह करीब 10:30 बजे मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में अग्रणी युद्धपोत आईएनएस सूरत,आईएनएस नीलगिरी और पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी ने इस मौके पर X पर लिखा – 15 जनवरी हमारी नौसेना क्षमताओं के लिहाज से विशेष दिन होने जा रहा है।

तीन अग्रिम पंक्ति नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा।”

Share from here