प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी और इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी संबोधन भी देंगे। सरकार ने मिशन को ऐतिहासिक करार दिया है। इसके तहत हर नागरिक के पास उसकी हेल्थ आईडी होगी।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन परियोजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले के प्राचीर से की थी। अभी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन छह केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट चरण में लागू किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि मिशन उसी तरह से हेल्थ इको-सिस्टम के लिए अहम साबित होगा और वैसा ही रोल प्ले करेगा, जैसा पेमेंट के क्षेत्र में यूपीआई ने किया है। लोग हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ लेने से सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होंगे।
पीएमओ के मुताबिक आयुष्मान भारत के डिजिटल मिशन से लोगों को ऑनलाइन बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी। इस मिशन के जरिए लोगों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इस मिशन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि प्रत्येक नागरिक के पास अब उसका एक हेल्थ आईडी होगी। इस हेल्थ आईडी में व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकॉर्ड का पूरा लेखा-जोखा होगा। इस हेल्थ आईडी से डॉक्टरों, अस्पतालों को इलाज करने में मदद मिलेगी।