PM Modi to lay foundation of Kalki Dham Temple in UP’s Sambhal – पीएम मोदी आज संभल में कल्कि धाम का करेंगे शिलान्यास करेंगे।
PM Modi to lay foundation of Kalki Dham Temple in UP’s Sambhal
यहां वह कल्कि मंदिर के मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे।शिलान्यास का कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी संभल में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि शिलान्यास समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक, ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में सुबह 7:30 बजे से गर्भगृह में पूजन शुरू होगा। सुबह 10:25 बजे कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
पीएम मोदी का स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद के उच्चाधिकारी व कल्कि पीठ के कुछ संत करेंगे।
सुबह 10:29 पर प्रधानमंत्री कल्कि धाम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी गर्भ गृह में पूर्व के द्वार से प्रवेश करते हुए दक्षिण दिशा तक जाकर गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे।
सुबह 10:31 से 10:37 तक प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे
सुबह 10:39 पर प्रधानमंत्री परिक्रमा करते हुए पूर्व के द्वार से बाहर निकलेंगे। इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के मॉडल का लोकार्पण करेंगे।
सुबह 10:50 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री के बोलने से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथव कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करना शुरू करेंगे।