Pm modi

आज गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 36 हजार करोड़ का आएगा खर्च

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। पीएम दोपहर करीब एक बजे प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे।

 

निर्माण पूरा होने के बाद यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हो जाएगा, जो राज्य के पश्चिम और पूर्वी हिस्से को जोड़ेगा।

 

594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।’

Share from here