मोदी के सम्मान में खड़े होने वाला मैसेज कोई खुराफात – पीएम मोदी

देश

सनलाइट। सोशल मीडिया में चल रहे एक मैसेज का खंडन करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमे कहा गया था कि 12 अप्रैल को पीएम मोदी के सम्मान में खड़े हो कर उन्हें धन्यवाद कहें।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।

Share from here