पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन कल 17 सितंबर को था। इस मौके पर देश और विदेश से कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसमें राजनेताओं, खिलाड़ियों, सिनेमा जगत सहित कई अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल रहीं। यहीं नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई और देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने भी पीएम मोदी को अपना बधाई संदेश भेजा।
पीएम मोदी ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर बताया कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि वे इस जन्मदिन पर क्या चाहते हैं। पीएम ने इसके बाद वो पांच चीजें लिखी जो उन्हें देशवासियों से उम्मीद है।
उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने लिखा, ‘मास्क पहने और इसे ठीक से पहने।’ इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी बनाएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं। अपने ग्रह को स्वस्थ बनाएं।
