देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी मिशन के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो बार यूपी का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ और 26 सितंबर को राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को अलीगढ़ से उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे। वह यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ जाएंगे। वह अर्बन कांक्लेव में शामिल होंगे।