प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी। इस दौरान वह स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, विकलांगों की मदद तथा मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
साथ ही प्रदर्शनी, वैचारिक चर्चा जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक, नगरसेवक सहित अन्य लोग शामिल होंगे।