प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वह कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी आज बेंगलुरू में नादप्रभु कैम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आज कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू का भी आज उद्घाटन करेंगे। सुबह करीब 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे।