प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बस्ती जिले में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बेटियां अब हर तरह के खेलों में अपना दमखम दिखा रही हैं।
