breaking news

पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक मामले में समिति ने SSP को दोषी पाया – SC

पंजाब

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह जस्टिस इंदु मल्होत्रा समिति की रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र को भेजगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि जस्टिस इंदु मल्होत्रा समिति ने फिरोजपुर के एसएसपी को जरूरी कार्रवाई करने में विफल रहने का दोषी पाया है। पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में गठित समिति ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी।

दरअसल, इस साल 5 जनवरी 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब यात्रा पर गए थे, इस दौरान पीएम को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, लेकिन फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर पर नाकेबंदी कर डाली थी जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला फंस गया था। इसके बाद पीएम मोदी के काफिले को वहीं से वापस लौटना पड़ा।

Share from here