पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। इसके लिए वे पहुचं भी गए हैं। इस दौरान पीएम ने जो जैकेट पहन रखी है वह 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल से बनाई गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम को ये जैकेट भेंट की थी। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।
