प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इसके लिए दोपहर पौने चार बजे का समय तय किया गया है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के अहम मंत्री शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। आमतौर पर यह बैठक राष्ट्रपति भवन में आयोजित नहीं होती है। इस बार मीटिंग राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कोविड की स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी हो सकती है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं और इसमें कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री (MoS) शामिल होते हैं, जिन्हें स्वतंत्र प्रभार दिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन और दूरसंचार मंत्रालयों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जा सकती है।