चुरू। पुलवामा के बदले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलार को कहा- मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज आपका मिजाज कुछ और अलग लग रहा है। आज के इस पल में हम भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। उन्होंने कहा, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
