pm modi

आज सोमनाथ मंदिर की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे PM मोदी

अन्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के लोगों को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमानाथ मंदिर में 5 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में पार्वती मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।  ये मंदिर 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। 

 

अहिल्याबाई मंदिर का भी हुआ जीर्णोद्धार 
पीएम मोदी मंदिर के शिलान्यास के साथ प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर परिसर में बनाए गए सैरगाह का भी लोकार्पण करेंगे। सोमनाथ मंदिर के ठीक पास में स्थित देवी अहिल्याबाई मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया गया है, इस मंदिर को भी प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे।

मंदिर के पीछे बना वॉक वे
अरब सागर के किनारे सोमनाथ मंदिर के ठीक पीछे समद्र और सोमनाथ मंदिर के बीच में 45 करोड़ रु की लागत से सवा किमी लंबा वॉक वे बनाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए ये वॉक वे समुद्र की लहरों के साथ साथ सोमनाथ मंदिर को देखने की अनोखी जगह होगी। मंदिर में शंखनाद और समुद्र गूंज भी यहां सुनाई देगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी वर्चुअली शामिल होंगे। 

Share from here