PMLA पर कार्ति चिदंबरम की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट PMLA फैसले पर फिर से विचार करने को तैयार है और इस सम्बन्ध में केन्द्र को नोटिस भी जारी किया है। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा,” हम समझते हैं कि PMLA फैसले के सिर्फ दो मुद्दों पर फिर से विचार की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि हमें दो मुद्दों पर फिर से विचार की जरूरत है। दोनों मुद्दे हैं –
– ECIR (ED की तरफ से दर्ज FIR) की रिपोर्ट आरोपी को न देने का प्रावधान
– खुद को निर्दोष साबित करने का जिम्मा आरोपी पर होने का प्रावधान
