पोहेला बोइशाख – राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाऐं

बंगाल

आज पोहेला बोइशाख यानी बंगाली नववर्ष है। इस अवसर पर राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा – पोहेला बोइशाख के पावन अवसर पर सभी को बधाई। सुभो नोबो बोरशो आपके और आपके परिवार के लिए सुख और समृद्धि लाए! भयसूण्य चित्त और उच्च शीर की भूमि बनाने का गुरुदेव का सपना पश्चिम बंगाल और पूरे देश में साकार करें।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर लिखा कि -शुभ नववर्ष, 1429। सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
स्वस्थ रहें, अच्छे रहें, आने वाले दिनों का भरपूर आनंद उठाएं।

Share from here