sunlight news

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न नौकरियों का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम संत सरकार है। शुक्रवार सुबह के समय विधाननगर दक्षिण थाने में उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

सूत्रों के अनुसार उसने नौकरी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। तत्काल पुलिस की टीम जांच में जुट गई थी और नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके से संत सरकार को धर दबोचा गया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का गुर्गा है। उसके कई और साथी हैं जो कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ ठगी के कारोबार में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

Share from here