Police Day – पुलिस का सम्मान कर मनाया पुलिस डे

कोलकाता

Police Day – 1 सितम्बर यानी पुलिस डे के दिन वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा विभिन्न पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया।

Police Day

बड़ाबाजार थाना, पोस्ता थाना, हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड, जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड पहुँच कर अधिकारियों को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानियाँ, अनिल मिश्रा, लालू मिश्रा, दीपक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशफाक खान, ओमप्रकाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

दीपक निगणिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी, उत्तर कोलकाता सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, जोड़ासांको विधायक विवेक गुप्ता एवं उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति शांति रंजन कुंडू के निर्देश पर पुलिस डे का पालन किया गया।

Share from here