कश्मीर के बडगाम में बुधवार देर रात आतंकवादियों ने टीवी ऐक्ट्रेस अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में अमरीन भट्ट का भतीजा भी घायल हो गया। आतंकियों ने 24 मई की रात कश्मीर के बड़गाम जिले के हिशूरा इलाके में गोलीबारी की। इसमें अमरीन भट्ट की गोली लगने के कारण मौत हो गई और भतीजा घायल हो गया।
