पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को ममता कैबिनेट में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री का प्रभार दिया गया ह। इसके साथ ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम से परिवहन विभाग छीन लिया है और उनके पास केवल शहरी विकास विभाग रखा गया है, जबकि स्ननेहाशीष चक्रवर्ती को परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया है।
पार्थ भौमिक को सिंचाई व जलपथ, उदयन गुहा को उत्तर बंगाल विकास, प्रदीप मजूमदार को पंचायत और ग्रामीण विकास तथा बिप्लव राय चौधरी को मत्स्य विभाग (स्वतंत्र प्रभार), तजमुल हुसैन को लघु और कुटीर उद्योग के राज्य मंत्री और सत्यजीत बर्मन को स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य मत्री बनाया गया है। शशि पांजा को उद्योग विभाग का प्रभार बनाया गया है। यह विभाग पार्थ चटर्जी के पास था।