मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में कुछ मजदूर घायल हो गए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं।घायलों को पास ही के अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने बताया कि हादसा सुबह 4:40 बजे हुआ।
फायरब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है, लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका को देखते हुए टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है।
